Raksha Bandhan 2024: साड़ी और सूट पर बनाएं 15 मिनट में बनने वाले ये हेयर स्टाइल

अगर आप पंजाबी लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं, जिसके लिए आप पटियाला सूट पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ आप परांदा लगाकर चोटी बना सकती हैं

यह चोटी आप चाहें, तो सिंपल बनाएं या फ्रेंच चोटी भी क्रिएट कर सकती हैं

इसके लिए आगे के बालों को दो हिस्सों में बांटकर ट्विस्ट करें। फिर नीचे से फ्रेंच चोटी बनाएं। इसमें परांदा लगाए।

सूट के साथ कई सारी लड़कियां खुले बाल रखना पसंद करती हैं। लेकिन आप चाहें तो पफ के साथ बन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं

इसके बाद पिन से उन्हें सेट करना है। फिर नीचे बालों में चोटी बनाकर बन क्रिएट करना है

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो कोई हेयर स्टाइल इसमें क्रिएट न करें। इसमें कर्ल करें।

इसे आप साड़ी या सूट किसी के साथ भी बना सकती हैं।

इसे बनाने में भी कम समय लगेगा। साथ ही, आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी।