सावन में छोटे हाथों पर खूब जचेंगी गोल टिक्‍की मेहंदी की ये डिजाइंस

छोटे हाथों पर गोल टिक्की मेहंदी डिजाइंस इस बार खूब जचेंगी

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइंस अपनी सादगी और आकर्षण के कारण महिलाओं के मध्‍य बहुत पसंद की जाती है

इसे लगाना भी आसान होता है

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइंस का एक बड़ा फायदा यह है कि ये हर उम्र की महिलाओं के हाथों पर अच्छी लगती हैं

इन डिजाइनों को आप अपने हाथों के अलावा पैरों पर भी लगा सकती हैं

सावन के मौसम में हरियाली और बारिश की फुहारों के बीच मेहंदी का हरा रंग और भी अच्‍छा लगता है

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइंस के साथ आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं