ब्लाउज के बड़े गले करते हैं बार-बार परेशान तो इन टिप्स की मदद से पाएं परफेक्ट फिटिंग
फैशन के बदलते दौर में आजकल बड़े गले यानी डीप नेक के ब्लाउज पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
साड़ी के साथ पहनें ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आजकल की बात करें तो इसके लिए हम हुक की जगह पर साइड में चैन लगाना पसंद करते हैं।
चैन आपके कंधे नहीं लेकिन आपकी ब्रेस्ट को सही फिटिंग देने में मदद करती है।
अक्सर डीप नेक ब्लाउज के गले और कंधे सही फिटिंग में न होने के कारण बार-बार गिरने लगते हैं
डोरी को आप अपने हिसाब से टाइट या ढीला भी आसानी से कर सकती हैं
यह आपको परफेक्ट फिटिंग देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम भी करेगा
लुक में जान डालने के लिए डोरी को खली न छोड़े और इसपर फैंसी लटकन लगाकर साड़ी लुक को पूरा करें।
यह टेप डबल साइड होती है और आसानी से एक तरफ स्किन और दूसरी तरफ से कपड़े पर चिपक जाती है।