जन्माष्टमी के लिए खास हैं राधा-कृष्णा डिजाइन की ये साड़ियां
जन्माष्टमी
साड़ी फैशन कभी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस में कलेक्शन देखने को मिल जाएगा
बदलते फैशन के दौर में रोजाना कुछ नया देखने को मिल जाता है। वहीं जन्माष्टमी आने वाली है।ext
कृष्णा जन्म के इस मौके पर हम ट्रेडिशनल वियर को पहनना पसंद करते हैं।
कृष्णा जन्म के मौके पर आप राधा-कृष्णा डिजाइन वाली खूबसूरत साड़ियों को पहन सकते हैं
ज्यादा हैवी या फैंसी डिजाइन की साड़ी को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर वाले डिजाइन की साड़ी को आप जन्माष्टमी के अवसर पर पहन सकती हैं।
इसमें आपको राधा-कृष्णा की रासलीला करते हुए बॉर्डर पर डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
वहीं इसमें आजकल पीकॉक और भगवान कृष्णा संग बांसुरी डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
आजकल प्लेन साड़ी खरीदकर इसे खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज किए डिजाइन की साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है।
बात अगर ट्रेडिशनल में सिंपल लुक की करें तो इसमें हैंडलूम साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।