V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जाचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज का डिजाइन भी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना जरूरी होता है। ब्लाउज में आजकल वी-नेक किया जाना काफी पसंद आने लगा है।

stylish v neck

तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं वी-नेक ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

ब्रॉड वी-नेक डिजाइन

broad v neck

अगर आपके बड़े गले के डिजाइन पहनना चाहती हैं या आप प्लस साइज हैं तो इस तरह के फ्रंट के अलावा बैक में डिजाइनर लुक पा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप सिल्क फैब्रिक को चुन सकती हैं।

lace v neck

लेस वी-नेक डिजाइन

लेस वाले ब्लाउज देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करते हैं। फैंसी लुक ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ में आप पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के ब्लाउज आपको काफी रॉयल लुक देने का काम करेंगे। इसके लिए आपको किनारी से लेकर चौड़े डिजाइन की लेस मार्केट में मिल जाएगी।

stylish blouse

डोरी वी-नेक ब्लाउज

ज्यादा ब्रॉड गला पहन रही हैं और बार-बार कंधा गिरने लगता है तो इस तरह से डोरी लगवाकर ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग दे सकती हैं। डोरी को हैवी लुक देना चाहती हैं तो लटकन लगवाकर सकती हैं।

dori v neck

इसे भी पढ़ें:Sonam Bajwa Suit Looks: पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा की तरह दिखना है खूबसूरत, तो इनके कलेक्शन पर डालें नजर

ग्लास वी-नेक ब्लाउज

glass v neck

आजकल ग्लास नेक ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के नेकलाइन को आप डीप या शॉर्ट अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ में गले में चोकर और स्टड्स इयररिंग्स पहन सकती हैं।

glass v neck design

Leave a Comment