Tissue Silk Sarees : चाहती हैं सबसे अलग लुक तो स्टाइल करें ये टिशू सिल्क साड़ी,साड़ी फैशन का सदाबहार रूप है और महिलाएं इसे कई खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप फेस्टिव सीजन में साड़ी पहनती हैं और इस सीजन में रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस सिल्क साड़ी को चुन सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ सिल्क साड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक पाने के लिए आपकी सबसे अच्छी पसंद हो सकती हैं।
पेस्टल सिल्क साड़ी
यह पेस्टल सिल्क साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए सबसे अच्छी पसंद हो सकती है और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से अलग दिखेंगी। यह साड़ी पेस्टल रंगों में है और सिल्क फैब्रिक से बनी है। इस तरह की साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 1500 रुपये की कीमत पर आसानी से मिल जाएगी।
आप इस साड़ी के साथ मिरर वर्क ज्वेलरी और फ्लैट्स पहन सकती हैं।
आप इस तरह की सिल्क ऑर्गेना साड़ी को फेस्टिव सीजन में भी स्टाइल कर सकती हैं।
वोवन डिज़ाइन टिश्यू सिल्क साड़ी
रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी भी चुन सकती हैं। यह साड़ी सिल्क फैब्रिक से बनी है और इसमें कई रंग हैं और बहुत ही खूबसूरत वोवन डिज़ाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी में जहां आपका लुक शाही दिखेगा, वहीं आप भीड़ से अलग भी दिखेंगी। इस तरह की साड़ी को आप 1500 रुपये में खरीद सकती हैं।
नाभि पर हींग और सरसों का तेल लगाने से क्या होता है? जानकर दंग रह जायेगे आप
जरी हैवी वर्क टिशू सिल्क साड़ी
यह साड़ी भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है। जहां यह साड़ी सिल्क से बनी है और इस पर हैवी जरी वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी को आप मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कम कीमत में खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप चोका या पर्ल वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं और फुटवियर में हील्स या मोजरी भी स्टाइल कर सकती हैं।