Teej Special Green Jhumki: बेस्ट लगेंगे ग्रीन कलर की झुमकी देखते ही लगेगी नजर

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

हम सभी चाहते हैं कि हम हर दिन कुछ नया स्टाइल करें और इसके लिए हमें नए फैशन ट्रेंड्स का पालन करना पसंद होता है। ये चीजें खासकर त्योहारों के मौके पर और भी ज्यादा दिखाई देती हैं। सावन का महीना शुरू हो गया है और आज हरियाली तीज का खास अवसर है। इस मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के लुक को आकर्षक बनाने में ज्वेलरी का खास रोल होता है।

Read Also: Best Office Outfit: ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं ये फुल कॉलर वाले जंपसूट, इस तरह करें स्टाइल

कुंदन झुमकी

इन दिनों कुंदन झुमकी का काफी क्रेज है। कुंदन झुमकी आपके लुक में चार चांद लगा देती है। आप कुंदन झुमकी को सूट और साड़ी दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं। साधारण कुंदन की जगह कुंदन वर्क को चुनें। इसके साथ नेकलेस पहनने से बचें, ताकि आपका लुक और भी आकर्षक दिखे।

मीनाकारी झुमकी

अगर आप ग्रीन के साथ सिर्फ ग्रीन ट्राई नहीं करना चाहती हैं, तो आप इसमें थोड़ा पिंक मिक्स कर सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसे आप सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह झुमकी लंबी और गोल चेहरे पर ज्यादा अच्छी लगेगी। अगर आप इसमें पर्ल डिजाइन को शामिल करती हैं, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Read Also: Independence Day Outfit: 15 अगस्त के मौके पर वियर करें ये प्रिंटेड ए-लाइन सलवार सूट

चांदबाली झुमकी

चांदबाली इन दिनों ट्रेंड में है। यह झुमकी हर फेस स्टाइल पर अच्छी लगती है। आप चांदबाली झुमकी के साथ अपने ईयररिंग्स को मैच कर सकती हैं। यह चांदबाली झुमकी खासकर गोल चेहरे पर सबसे ज्यादा आकर्षक लगेगी।

इस तरह के ज्वेलरी विकल्पों से आप हरियाली तीज पर अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

Leave a Comment