Sonam Bajwa Suit Looks: पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा की तरह दिखना है खूबसूरत, तो इनके कलेक्शन पर डालें नजर

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

फेमस पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एक्टिंग की तो हर कोई दीवाना है। लेकिन लोग उनके लुक्स को भी बहुत पसंद करते हैं। यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। खासकर पंजाबी लड़कियां उनके सूट डिज़ाइन्स को बहुत पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हर बार अलग डिज़ाइन के सूट में नजर आती हैं। अगर आप भी कुछ अलग डिज़ाइन के सूट का आइडिया लेना चाहती हैं और पंजाबी लुक पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको सोनम बाजवा के सूट डिज़ाइन्स जरूर देखना चाहिए।

सोनम बाजवा के सलवार सूट लुक (Sonam Bajwa Suit Designs)

सलवार सूट लुक

पंजाबी लुक के लिए हम अक्सर पटियाला सूट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन आप पटियाला की जगह सलवार सूट पहनकर भी पंजाबी लड़की की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं। इस तस्वीर में सोनम बाजवा ने सलवार सूट पहना हुआ है, जो टिशू और मोगा सिल्क से तैयार किया गया है। इसमें फ्लावर प्रिंट डिज़ाइन बनाया गया है। साथ ही, आस्तीन और दुपट्टे की किनारी को गोटा से सजाया गया है। इससे सूट और भी बेहतर दिखता है। इस सूट को हिना कोचर ब्रांड ने डिजाइन किया है। आप भी कपड़ा खरीदकर दर्जी से ऐसा ही सूट बनवा सकती हैं। इससे आपका सूट अच्छी तरह फिट होगा और आप अपनी पसंद का नेकलाइन भी तैयार करवा सकती हैं।

कश्मीरी वर्क एम्ब्रॉयडरी सूट सेट

अगर आप फूलकारी या गोटा वर्क के अलावा किसी अन्य कढ़ाई वर्क के साथ सूट स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप सोनम बाजवा के इस सूट लुक को देख सकती हैं। इसमें उन्होंने कश्मीरी कढ़ाई वर्क वाला सूट स्टाइल किया है। इस सूट में नेकलाइन, आस्तीन का निचला हिस्सा, सूट का निचला हिस्सा और पैंट पोचो पर कढ़ाई वर्क किया गया है। इसके अलावा, आस्तीन पर झालर का डिज़ाइन बनाया गया है। इससे सूट सिंपल और एलिगेंट दिखता है। आप चाहें तो इस प्रकार का सूट ट्राई कर सकती हैं। आपको ऐसे सूट रेडीमेड मार्केट में भी मिल जाएंगे। साथ ही, आप इसे कपड़ा खरीदकर तैयार करवा सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर आपको यह सूट 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा।

Read Also: Nita Ambani Fashion: मामेरू रस्म में खूबसूरत बांधनी साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें और जानें खासियत

धोती स्टाइल सूट सेट

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न टच जोड़ना चाहती हैं, तो इसके लिए आप धोती स्टाइल सूट सेट पहन सकती हैं। इस तस्वीर में सोनम बाजवा ने जो सूट पहना हुआ है, उसमें उन्होंने ऊपर हैवी वर्क वाला सूट पहना है और इसे धोती के साथ पेयर किया है। इस सूट लुक में वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। आप भी ऐसा सूट रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं। इस लुक को और भी सुंदर बनाने के लिए आप अलग-अलग डिज़ाइन के ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

इस बार आप सोनम बाजवा के इन लुक्स को ट्राई करें, इसमें आप खूबसूरत दिखेंगी। साथ ही, आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

Leave a Comment