Plain Saree: पुराने समय में भारी काम वाली साड़ियां पहनने का चलन ज्यादा था, लेकिन अब समय बदल चुका है। आजकल फैशन के ट्रेंड में हर दिन नए बदलाव देखने को मिलते हैं। हल्के और सादे आउटफिट्स का चलन बढ़ रहा है, जो न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि एक डीसेंट और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। खासकर सादी साड़ियां अब फैशन का हिस्सा बन गई हैं। सही ज्वेलरी और ब्लाउज के साथ इन्हें स्टाइल कर आप अपने लुक को रिच और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
अगर आपको भी सादी साड़ियां पसंद हैं, तो यहां हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं की कुछ बेहतरीन साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं। साथ ही जानें कि इन साड़ियों को कैसे स्टाइल करें।
गुलाबी साड़ी: प्रियंका का गॉर्जियस लुक
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मैजेंटा कलर की साड़ी आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकती है। साड़ी के बॉर्डर पर हल्का सीक्विन वर्क है। इसके साथ हैवी वर्क वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें। लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर स्लिक नेकपीस और हाई बन हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा।
ब्लैक साड़ी: गौरी खान का क्लासी अंदाज
गौरी खान की काली साड़ी पर सुनहरे बॉर्डर का काम बेहद खूबसूरत दिखता है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन वर्क वाला मेगा स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस साड़ी के साथ गोल्डन पेंडेंट नेकपीस और आधे खुले बालों का हेयरस्टाइल बेस्ट लगेगा।
ग्रीन रेडी-टू-वियर साड़ी: शिल्पा शेट्टी का स्टाइल
आजकल रेडी-टू-वियर साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इन्हें कैरी कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। शिल्पा शेट्टी की तरह हाई नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज के साथ इसे पहनें। इस ब्लाउज के साथ नेकपीस की जरूरत नहीं होती। बड़े इयररिंग्स और स्लीक हेयरस्टाइल से लुक को पूरा करें।
Bigg Boss 18 Wild Card Contestants: कौन हैं घर में कदम रखने वाली तीन हसीनाएं
व्हाइट टिशू साड़ी: श्रद्धा कपूर का एलिगेंट लुक
टिशू साड़ियां हर फंक्शन में ट्रेंड कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की तरह प्लेन व्हाइट टिशू साड़ी को कैरी करें। अमेरिकन डायमंड नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स से लुक को क्लासी बनाएं। स्लीवलेस ब्लाउज और खुले या आधे बंधे बालों का हेयरस्टाइल इस साड़ी के साथ शानदार दिखेगा।