Old Saree To Dress: पुरानी साडी से घर पर बना सकती हो यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस,जानिए कैसे

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Old Saree To Dress: पुरानी साडी से घर पर बना सकती हो यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस,जानिए कैसे,हम सभी के घरों में पुराने कपड़े सालों तक अलमारी में बंद रहते हैं और खराब होने लगते हैं। इसी तरह मेरी मां की ज्यादातर पुरानी साड़ियां घर में अलमारी में बंद रहती हैं। बदलते फैशन के दौर में हम उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते और कुछ नया खरीद लेते हैं।

हमें कपड़ों को ऐसे ही बर्बाद नहीं करना चाहिए और उनका दोबारा इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अलमारी में बंद पुरानी साड़ियों की मदद से आसानी से अलग-अलग तरह के नए आउटफिट बना सकती हैं और इस तरह अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।

पुरानी साड़ी से सीक्विन ड्रेस बनाने का आसान तरीका (सीक्विन साड़ी ड्रेस कैसे बनाएं)

आजकल सीक्विन वाली साड़ियों का चलन काफी देखने को मिल रहा है।

अगर आपने इस तरह की साड़ी कई बार पहनी है और उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्थानीय दर्जी की मदद से आप इससे शॉर्ट ड्रेस भी बना सकती हैं।

इस तरह की ड्रेस बनाने के लिए आप सैटिन कॉर्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ड्रेस के अंदर के लिए लाइनिंग खरीदना न भूलें।

ऐसा इसलिए क्योंकि सीक्विन फैब्रिक त्वचा को छेद सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर आप बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह कपड़े पहनना चाहती हैं, तो शिफॉन की साड़ी को ऐसे करें स्टाइल

पुरानी साड़ी की मदद से फैंसी एथनिक आउटफिट कैसे बनाएं? (दो साड़ियों का इस्तेमाल करके शानदार आउटफिट कैसे बनाएं)

अगर आप घर पर हैवी आउटफिट बनाने की सोच रही हैं, तो इसके लिए आप 2 अलग-अलग साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप अंदर की तरफ प्लेन सैटिन साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

दूसरी तरफ, आप नेट या शिफॉन की साड़ी से जैकेट या लॉन्ग केप बना सकती हैं।

जैकेट को हैवी बनाने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: यूएस स्टेट डिनर के दौरान नीता अंबानी ने पहनी ये खूबसूरत साड़ी, जानें उनकी खासियत

पुरानी साड़ी से ब्लाउज और स्कर्ट कैसे बनाएं (DIY ब्लाउज और स्कर्ट पुरानी साड़ी से)

आप पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके ब्लाउज और स्कर्ट भी बना सकती हैं।

इसके लिए आप लाइटवेट साड़ी चुन सकती हैं।

आप पैटर्न और डिजाइन के लिए फ्लोरल प्रिंट चुन सकती हैं।

Jigra Trailer Out: आलिया की इस मूवी Trailer ने मचाया दुदड़ंग भाई को बचाने के मिशन पर निकलीं आलिया भट्ट, इमोशनल कर देगी एक्टिंग

नेकलाइन के लिए बोल्ड और डीप नेकलाइन डिज़ाइन चुनना न भूलें।

ऐसी स्टाइलिश नेकलाइन किसी भी रेगुलर आउटफिट पर बेहद आकर्षक लगेगी।

Leave a Comment