त्योहारों का सीजन शुरू हो गया हैं और इस मौके पर महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। वहीं इस मौके पर परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं और आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी लुक दिखा रहे हैं जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
पस्टेल साड़ी
इस तरह की पस्टेल साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है और ये साड़ी ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस साडी में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। वहीं इस तरह की साड़ी को आप एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की तरह हैवी मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।
इस साड़ी के साथ अप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही झुमके स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 3000 से 5000 रूपये में मिल जाएँगी।
साटन जॉर्जेट साड़ी
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह साटन जॉर्जेट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। यह साड़ी साटन जॉर्जेट फैब्रिक में हैं जिसे एक्ट्रेस ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया हैं। इस तरह की साड़ी आप भी फेस्टिवल सीजन में पहन सकती हैं साथ ही इस साडी के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स और ज्वेलरी में चोकर और नेकलेस वियर कर सकती हैं।
यह साड़ी आपको आप बजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये साड़ी 5000 रूपये से कम कीमत में मिल जाएंगी।
रफल साड़ी
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो अप इस तरह की लाइट कलर वाली रफल साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने अदिति राव ह्य्दारी ने मोती और हरे क्रिस्टल वाले ब्लाउज के साथ वियर किया है। वहीँ इस तरह की साड़ी आप भी फेस्टिवल सीजन के दौरान वियर कर सकती हैं।
इस साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में हील्स या जूती वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 5000 रूपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Daily Wear Earrings design 2024:कानों को मिलेगा इतना तगड़ा लुक के देखने वाले नजरे नहीं हटा पाएंगे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।