New Blouse Designs: Miss India बना देगा आपको यह ब्लाउज की डिजाइंस,बस एक बार देख दिल हार बैठोगे

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

New Blouse Designs: Miss India बना देगा आपको यह ब्लाउज की डिजाइंस,बस एक बार देख दिल हार बैठोगे, ब्लाउज साड़ी और लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसलिए महिलाएं चाहती हैं कि वे जो भी आउटफिट पहनें, उस आउटफिट का ब्लाउज डिजाइन बेहतरीन हो। इस लेख में हम आपको ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे। आप इस तरह के ब्लाउज को अपने लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप खूबसूरत तो दिखेंगी ही, साथ ही आपका लुक भी दूसरों से अलग दिखेगा।

यू-नेकलाइन वाला ब्लाउज

आप इस तरह के यू-नेक ब्लाउज को अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का यू नेक ब्लाउज बैकलेस नहीं बल्कि स्लीवलेस होता है और इस तरह के ब्लाउज में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

New Blouse Designs: Miss India बना देगा आपको यह ब्लाउज की डिजाइंस,बस एक बार देख दिल हार बैठोगे

बैकलेस डोरी ब्लाउज

आप इस तरह के बैकलेस डोरी ब्लाउज को लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का डोरी बैकलेस ब्लाउज आपको भीड़ से अलग दिखाएगा और आपको भीड़ से अलग भी दिखाएगा।

आप जब कपड़ा खरीदें तो इस ब्लाउज को टेलर से बनवा सकती हैं और किसी डिजाइनर की मदद से इसे डिजाइन करवा सकती हैं।

कट में ब्लाउज

आप इस कट डिज़ाइनर ब्लाउज को लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह कट डिज़ाइनर ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इस तरह के ब्लाउज में आपका लुक अलग दिखेगा। इस तरह का ब्लाउज लहंगे के साथ पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है और आप इस ब्लाउज को दर्जी या डिज़ाइनर की मदद से सिलवा भी सकती हैं।

Khatron Ke Khiladi 14 Winner: Show खत्म होने से पहले ही लीक हुआ विनर का नाम? जानें सारी अपडेट्स

बेल्ट ब्लाउज

आप इस तरह के बेल्ट वाले ब्लाउज को लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। यह लहंगा बेल्ट वाला है और इस वजह से यह स्लीवलेस ब्लाउज बन जाता है। वहीं, इस तरह का स्ट्रैपलेस ब्लाउज नया लुक पाने के लिए सबसे अच्छा है और स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके आउटफिट की खूबसूरती को भी निखारने का काम करेगा।

Leave a Comment