New Backless Blouse Designs: सरे ज़माने की नजरे गड़ा देंगे ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

New Backless Blouse Designs: सरे ज़माने की नजरे गड़ा देंगे ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज,साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए सही तरीके के ब्लाउज को साथ में स्टाइल किया जाना बेहद जरूरी होता है। आजकल की बात करें तो डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

strap back design

बैकलेस में आपको कई तरह के फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइए देखते हैं साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए बैकलेस ब्लाउज के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

डोरी डिजाइन ब्लाउज (Dori Design Blouse)

डोरी डिजाइन के ब्लाउज आप आजकल मार्केट में आपको रेडीमेड में भी देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के डोरी वाले ब्लाउज में स्टाइलिश लुक के लिए आप सिंपल गोल गला भी बनवा सकती हैं। नेकलाइन को फैंसी लुक देने के लिए आप पाइपिंग लेस भी लगवा सकती हैं। डोरी में आप हैवी और फैंसी डिजाइन की लटकन को भी ब्लाउज में लगवा सकती हैं। डोरी में आप बो डिजाइन भी बना सकती हैं।

लटकन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

New Backless Blouse Designs: सरे ज़माने की नजरे गड़ा देंगे ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज,किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं तो अक्सर हम हैवी वर्क वाली फैंसी साड़ियों को पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको मिरर वर्क से लेकर सीक्वेन डिजाइन में रेडीमेड ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप चाहें तो हैवी लटकन वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसके लिए आपको डोरी लगवाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए कोई पुरानी ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

fancy back blouses

बैकलेस में अगर आप कोई शेप में गले के डिजाइन को बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से वी-शेप में नेक लाइन बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह की नेक डिजाइन बेहद फैंसी लुक देने का काम करती हैं। चाहें तो इसमें आप डबल डोरी भी लगवा सकते हैं। डोरी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप 2 अलग-अलग तरह की लटकन भी लगवा सकती हैं।\

Suit For Ganesh Chaturthi 2024:खूबशूरती को बड़ा देंगे ये गोटा लेस वर्क सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

deep v neck back

New Backless Blouse Designs: सरे ज़माने की नजरे गड़ा देंगे ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज,रीसायकल फैशन में विश्वास रखती हैं और अपनी पुस्तैनी ज्वेलरी को किसी तरह से मॉडर्न स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो इसे आप ब्लाउज में लगवा सकती हैं। बैक डिजाइन का ब्लाउज अगर ज्यादा डीप हो गया है और इसे आप थोड़ा स्टाइलिश अवतार देना चाहती हैं तो इस तरह से बैक में ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

अंडरगारमेंट्स को लगातार पहनने से हो सकता यह भारी नुक़सान, भूल से भी न करना यह गलती

Zig Zag Blouse Back Design

ब्लाउज के लिए थोड़ा बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के ट्यूब ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें आपको बैक के लिए बहुत खूबसूरत शू लेसेस जैसा जिग-जैग डिजाइन देखने को मिल जाएगा। आप चाहें तो ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए ऑफ शोल्डर स्टाइल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।

Leave a Comment