Jhumka Designs With Saree: खूबशूरती में में जान डाल देंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें,साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक को स्टाइलिश लुक देने के लिए हमें उनके स्टाइल का खास ख्याल रखना चाहिए। उन्हें स्टाइल करने के लिए हम इयररिंग्स को स्टाइल करना पसंद करते हैं। अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो इसमें झुमकी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
झुमकी में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन इनका डिजाइन चुनते समय अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखना जरूरी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं साड़ी और सूट स्टाइल में खूबसूरत झुमकी डिजाइन पर। साथ ही हम आपको इन्हें एडिट करने के आसान टिप्स भी बताएंगे-
पर्ल झुमकी डिजाइन
मोती पैटर्न फैशन का सदाबहार है। इसमें आपको बेहद खूबसूरत और एलिगेंट डिजाइनर झुमकी देखने को मिलेंगी। अगर स्टाइलिश लुक की बात करें तो इसमें आपको पेस्टल से लेकर स्टोन तक चेहरे के हिसाब से कई तरह के इयररिंग्स देखने को मिलेंगे। आपको कई तरह के मोती के साइज देखने को मिलेंगे।
Jhumka Designs With Saree: खूबशूरती में में जान डाल देंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें
गोल्डन झुमकी डिजाइन
गोल्डन कलर बेहद एलिगेंट लुक देता है। इसमें आपको गोल्डन कलर के साथ बड़ी हैवी डिजाइनर झुमकी देखने को मिलेंगी। इसमें आपको कश्मीरी स्टाइल में चेन से जुड़ी कई तरह की डिज़ाइनर झुमकियाँ भी देखने को मिलेंगी। अपने चेहरे के आकार के हिसाब से झुमकी का साइज़ चुनने की कोशिश करें।
New Backless Blouse Designs: सरे ज़माने की नजरे गड़ा देंगे ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज
मल्टीकलर झुमकी डिज़ाइन
इन दिनों रंग-बिरंगी डिज़ाइनर झुमकियाँ काफ़ी चलन में हैं। इस तरह की झुमकी लगभग हर तरह की साड़ी और सूट के साथ बेहतरीन लुक देने का काम करती है। इसमें आपको ज़्यादातर हरे, लाल, मैरून और कई दूसरे रंगों की झुमकियाँ देखने को मिलेंगी।