Janmashtami 2024 Saree Fashion: यह साड़ी पहनते ही भगवान होंगे प्रशन्न,देखे डिज़ाइन

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

साड़ी का फैशन कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है। इसमें आपको कई डिज़ाइनों में कलेक्शन देखने को मिलेगा। बदलते फैशन के दौर में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है, और इस मौके पर हम सभी को पारंपरिक परिधान पहनना पसंद होता है।

Janmashtami 2024 Saree Fashion सुंदर राधा-कृष्ण साड़ी

कृष्ण जन्म के इस खास अवसर पर आप राधा-कृष्ण डिज़ाइन वाली खूबसूरत साड़ियां पहन सकती हैं। तो चलिए, देखते हैं राधा-कृष्ण साड़ी के नए डिज़ाइन और साथ ही हम आपको इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान तरीके भी बताएंगे।

Janmashtami 2024 Saree Fashion बॉर्डर डिज़ाइन साड़ी

अगर आप भारी या फैंसी डिज़ाइन वाली साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो आप जन्माष्टमी के मौके पर इस तरह की बॉर्डर डिज़ाइन साड़ी पहन सकती हैं। इसमें आपको राधा-कृष्ण की रासलीला करते हुए डिज़ाइन बॉर्डर पर देखने को मिलेगी। वहीं, इन दिनों भगवान कृष्ण के साथ मोर और बांसुरी का डिज़ाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है।

Janmashtami 2024 Saree Fashion हैंडमेड साड़ी डिज़ाइन

आजकल हम सभी एक साधारण साड़ी खरीदकर उसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ड डिज़ाइन के साथ पहनना पसंद करते हैं। वहीं, अगर आप कुछ क्रिएटिव ट्राई करना चाहती हैं, तो आप साड़ी पर खुद ही एम्ब्रॉयडरी का काम कर सकती हैं या फिर चाहें तो साड़ी के पल्लू पर राधा-कृष्ण के प्रेम को दर्शाते हुए कोई डिज़ाइन बना सकती हैं।

Read Also: Janmashtami 2024 Radha-Krishna Mehndi Designs: जन्‍माष्‍टमी के मौके पर टॉय करे यह Designs

Janmashtami 2024 Saree Fashion हैंडलूम साड़ी डिज़ाइन

यदि पारंपरिक लुक में सरलता की बात करें, तो हैंडलूम साड़ी इसमें सबसे अधिक पसंद की जाती है। इसमें आपको काले या गहरे थीम में कई सुंदर डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। बदलते फैशन के दौर में इस तरह की साड़ी आपको थोड़ी महंगी लग सकती है, लेकिन ज्यादातर यह प्रिंटेड डिज़ाइन में ही मिलती है।

इन सभी साड़ी डिज़ाइनों को देखकर आप इस जन्माष्टमी पर अपनी खूबसूरती को और निखार सकती हैं और इस पवित्र अवसर को और भी खास बना सकती हैं।

Leave a Comment