Facial For Youthful Skin: 56 की उम्र में लगना चाहती हो 26 की और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर करें फेशियल

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Facial For Youthful Skin: 56 की उम्र में लगना चाहती हो 26 की और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर करें फेशियल,खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए हम अक्सर एक डेली स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। वहीं, चेहरे को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है ताकि त्वचा चमकदार दिखे और नैचुरल ग्लो बना रहे।

आजकल उम्र से पहले ही स्किन पर बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिससे चेहरा उम्रदराज दिखने लगता है। तो चलिए जानते हैं जवान और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आसान फेशियल टिप्स। साथ ही हम आपको इन चीजों के त्वचा के लिए फायदों के बारे में भी बताएंगे।

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरी में एक केला लें और उसे अच्छे से मैश कर लें। इसमें 2 से 4 चम्मच दूध मिलाएं। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्किन पर क्लेंजर की तरह काम करेगा और स्किन पर जमी गंदगी को साफ करने में मदद करेगा। ध्यान रहे कि इस क्लेंजर को लगाने से पहले चेहरा पानी से धो लें।

Facial For Youthful Skin: 56 की उम्र में लगना चाहती हो 26 की और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर करें फेशियल

स्टेप 2

इस क्लेंजर को साफ करने के बाद, अगले स्टेप में एक कटोरी में केला मैश करें और उसमें 2 चम्मच बेसन डालें। दोनों को अच्छे से मिलाकर इसमें थोड़ा सा शहद डालें। इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2 से 4 मिनट मसाज करें। मसाज के बाद इसे 5 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें। फिर पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

Skin Care: झट से आएगा निखार ही निखार जानिए वजह

स्टेप 3

आखिर में, एक स्प्रे बॉटल में गुलाब जल भरकर उसे चेहरे पर स्प्रे करें। यह स्किन पर टोनर की तरह काम करेगा। इससे न केवल पोर्स साफ होंगे, बल्कि चेहरे पर गुलाबी चमक बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। आप इस तरह से गुलाब जल को दिन में कम से कम 3 से 4 बार चेहरे पर लगा सकते हैं।

Leave a Comment