Aishwariya की भाभी को देखते ही बूढ़े बाबा की भी छूट जाती है धोती,देखिये ऐसा क्या है,ऐश्वर्या राय अपने आप में इतना बड़ा नाम हैं कि बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद भी उनकी खुद की स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। आज भी उनकी स्टार पावर को कई अन्य एक्ट्रेसेस से ज्यादा माना जाता है।
इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज सालों बाद भी टॉप क्लास बना हुआ है। वैसे, उनकी भाभी भी फैशन के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और इसका सबूत हमें श्रिमा राय की लेटेस्ट तस्वीरों में साफ़ देखने को मिलता है। (सभी तस्वीरें: Instagram@shrimarai)
ब्लैक स्कर्ट टॉप में दिखीं ग्लैमरस
श्रिमा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक इवेंट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक ही टोन के कपड़े पहनकर पहुंचीं। इस खूबसूरत महिला ने दो बच्चों के जन्म के बाद भी अपनी बॉडी को फिट रखा है और उन्होंने ऐसे कपड़े चुने, जो उनकी खूबसूरती और टोन्ड फिगर को हाईलाइट कर सकें। यही वजह है कि उनका ग्लैम कोशंट कई गुना बढ़ा हुआ दिखाई दिया।
ब्लैक ब्लाउज और पेंसिल स्कर्ट
श्रिमा ने ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना, जिसमें फ्रंट में वी-नेकलाइन और हाफ बेल स्लीव्स थीं। इसमें प्लीट्स और रफल्स की डिजाइन भी दिखाई दे रही थी। इसके साथ उन्होंने शीयर मटीरियल से बनी मिडी स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वाइट कलर की इनर स्टिचिंग की गई थी। पेंसिल स्कर्ट और ब्लाउज के इस कॉम्बिनेशन को उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स, गोल्ड वॉच, ब्रेसलेट और स्ट्रैप हील्स के साथ राउंड ऑफ किया।
Aishwariya की भाभी को देखते ही बूढ़े बाबा की भी छूट जाती है धोती,देखिये ऐसा क्या है
स्टाइल में किसी से कम नहीं
वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या की भाभी ने अपने इस तरह के स्टाइल से सबको इंप्रेस किया हो। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है, जिसमें उनकी खूबसूरती और फैशनेबल अंदाज देखने लायक है। उनके प्लंजिंग वाइट टॉप और हाई राइज जींस वाले लुक में भी इसका एक प्रमाण देखा जा सकता है।
शॉर्ट्स को देती हैं अलग स्टाइल
श्रिमा राय शॉर्ट्स भी काफी पहनती हैं। इसके लिए वह अधिकतर डेनिम शॉर्ट्स का चयन करती हैं। इन तस्वीरों में एक तरफ वह ब्लू कलर के शॉर्ट्स, बिकिनी स्टाइल टॉप और उस पर वाइट ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ वह वाइट शॉर्ट्स और प्लंजिंग नेकलाइन टॉप के साथ वेज हील्स और हैट में दिखाई दे रही हैं।
Skin Care: झट से आएगा निखार ही निखार जानिए वजह
साड़ियों में भी भरती हैं ग्लैमर
ऐश्वर्या की यह भाभी साड़ी लुक में भी ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। एक फोटोशूट में उनके इस अंदाज को कैप्चर किया गया था। इस तस्वीर में उन्हें मरून शेड का कोर्सेट स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डिजाइनर रफल साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। इस लुक को श्रिमा ने चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स के साथ फिनिशिंग टच दिया था।
स्टाइल ट्रेंड्स को फॉलो करने में रहती हैं आगे
श्रिमा स्टाइल ट्रेंड्स को फॉलो करने में भी आगे रहती हैं। स्कर्ट से लेकर जींस, टॉप, सूट, साड़ियों तक, उनके कपड़ों में ट्रेंडिंग डिजाइन्स की झलक देखी जा सकती है। यही कारण है कि वह अक्सर फैशन शोज का हिस्सा बनती हैं। उन्होंने कई बार रैंप वॉक भी किया है, जिसके वीडियोज काफी लोकप्रिय हुए हैं।