Aishwariya भी नहीं है उनकी भाभी से सुन्दर और h.., इनकी बोल्डनेस के आगे सारी दुनिया की एक्ट्रेसेस फेल

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Aishwariya भी नहीं है उनकी भाभी से सुन्दर और h.., इनकी बोल्डनेस के आगे सारी दुनिया की एक्ट्रेसेस फेल,ऐश्वर्या राय जहां ग्लैमरस से कोसों दूर हैं और अपने परिवार के प्रति अपनी ड्यूटी निभाती हैं और आराध्या में खोई रहती हैं, वहीं उनकी भाभी श्रीमा मां बनने के बाद भी खुद को फिट रखती हैं। श्रीमा दो बच्चों की मां हैं और आदित्य राय की पत्नी हैं। श्रीमा राय और ऐश्वर्या राय के बीच ननद-भाभी का रिश्ता बेहद प्यारा है, लेकिन ननद का ये बोल्ड अंदाज देखकर ऐश्वर्या राय भी प्रभावित हो सकती हैं।

Aishwariya भी नहीं है उनकी भाभी से सुन्दर और h.., इनकी बोल्डनेस के आगे सारी दुनिया की एक्ट्रेसेस फेल

श्रीमा का जन्म मैंगलोर में हुआ था, लेकिन वो अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में पली-बढ़ीं। श्रीमा पेशे से एक सफल मॉडल हैं। 2009 में श्रीमा ने मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी जीता था। वो कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार करती हैं और लोगों को फिटनेस और स्टाइलिंग दोनों के टिप्स देती हैं।

Jigra Trailer Out: आलिया की इस मूवी Trailer ने मचाया दुदड़ंग भाई को बचाने के मिशन पर निकलीं आलिया भट्ट, इमोशनल कर देगी एक्टिंग

श्रीमा राय ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय और उनके बच्चों के साथ मुंबई में बस गईं। उन दोनों के दो खूबसूरत बेटे भी हैं। अगर ननद-भाभी के रिश्ते की बात करें तो उनका रिश्ता बेहद खास है। उन्हें साथ में सभी बड़े फेस्टिवल में देखा जा सकता है। श्रीमा ने एक बार एक इंटरव्यू में पूछा था कि उनके बच्चे अपनी मौसी के बड़े स्टार होने का सामना कैसे करते हैं। श्रीमा कहती हैं कि बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके लिए ऐश्वर्या घर में गुल्लू मामी हैं। वे उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं।

Leave a Comment