Best Office Outfit: ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं ये फुल कॉलर वाले जंपसूट, इस तरह करें स्टाइल

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

अगर आप ऑफिस गोइंग वुमन है और ऑफिस जाने के दौरान कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप ये फुल कॉलर वाले जंपसूट कर सकती हैं। इस तरह के फुल कॉलर वाले जंपसूट ऑफिस में न्यू लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश लगेंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

जियोमेट्रिक डिजाइन जंपसूट

Geometric Design Jumpsuit

ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का जंपसूट वियर कर सकती हैं। ये जंपसूट विस्कोस फैब्रिक में है और इस जंपसूट में जियोमेट्रिक डिजाइन है। वहीं इस तरह के जंपसूट को आप ऑफिस मीटिंग या पार्टी या इवेंट में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह का जंपसूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये जंपसूट 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएगा।

इस जंपसूट के साथ हील्स या फिर फ्लैट्स स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड जंपसूट

floral printed jumpsuit

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड जंपसूट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड जंपसूट ऑफिस इवेंट में पहनन के लिए बेस्ट है। यह जंपसूट फ्लोरल प्रिंट में है और कॉटन फैब्रिक में है। वहीं इस जंपसूट के साथ जूतियां मिडी हील्स स्टाइल कर सकती हैं।

यह जंपसूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये जंपसूट 1500 रुपये में मिल जाएगा।

कॉटन जंपसूट

Cotton Jumpsuit

अगर आप ऑफिस में किसी बड़े इवेंट में हिस्सा ले रहिहैं तो इस दौरान आप इस तरह के कॉटन जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। यह जंपसूट कॉटन फैब्रिक में है और ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।इस कॉटन जंपसूट के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स या हील्स ट्राई कर सकती हैं साथ लॉन्ग इयरिंग्स इस आउटफिट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

इस जंपसूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये जंपसूट कई सारे कलर ऑप्शन के साथ 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Daily Wear Earrings design 2024:कानों को मिलेगा इतना तगड़ा लुक के देखने वाले नजरे नहीं हटा पाएंगे

अगर आपको ये जंपसूट लुक पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Leave a Comment