Bangle Designs For Karwa Chauth: इन से बेस्ट कोई नहीं होगा इस करवाचौथ के लिए पहनें ये लाल-हरी चूड़ियां

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Bangle Designs For Karwa Chauth: इन से बेस्ट कोई नहीं होगा इस करवाचौथ के लिए पहनें ये लाल-हरी चूड़ियां,हम सभी को सजना-संवरना पसंद है, इसलिए हम फैशन के हिसाब से अपने लुक को स्टाइल करते हैं। अगर ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो करवा चौथ आता है और इस मौके पर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

व्रत कथा पढ़ने के बाद चांद को देखकर अपना व्रत भी तोड़ती हैं। इस मौके पर पत्नियां हार बनाती हैं और श्रृंगार करती हैं। करवा चौथ के लिए चूड़ी डिजाइन: तो चलिए देखते हैं करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं के लिए लाल और हरे रंग की चूड़ियों के नए डिजाइन। हम आपको इन चूड़ियों का सेट बनाने के आसान टिप्स भी बताएंगे-

सोने के कंगन का सेट

सोने की चूड़ी हो या चूड़ी, यह लगभग हर तरह के ट्रेडिशनल लुक के साथ बेहतरीन लुक देने का काम करती है। आपको गोल्ड कलर में कई डार्क और लाइट कलर के कंगन मिल जाएंगे। गोल्ड हैंगिंग चूड़ियों के अलावा आपको मिरर वर्क और कस्टम मेड चूड़ियों के दूसरे डिजाइन भी देखने को मिलेंगे। मल्टीकलर ब्रेसलेट सीनिक डिज़ाइन

Bangle Designs For Karwa Chauth: इन से बेस्ट कोई नहीं होगा इस करवाचौथ के लिए पहनें ये लाल-हरी चूड़ियां

अगर आप लाल और हरे रंग के ब्रेसलेट से अलग रंग के ब्रेसलेट पहनना चाहती हैं, तो आप मल्टी-ह्यूड ब्रेसलेट चुन सकती हैं। इसमें आप नारंगी, लाल, हरा, नीला, गुलाबी जैसे कई अन्य रंग संयोजन चुन सकती हैं। आप चाहें तो सेट में ब्रेसलेट और लॉक ब्रेसलेट भी शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा, सेट में पहनने के लिए मीडियम वाइड पर्ल ब्रेसलेट भी आते हैं।

Sui Dhaga Earrings: बड़ी बड़ी पार्टी और छोटे छोटे फंक्शन हर कही पहनें जा सकते हैं सुई-धागे वाले डिजाइन के ये इयररिंग्स

लाल और हरे रंग के ब्रेसलेट का सेट

लाल-हरे रंग के ब्रेसलेट का सेट सबसे ज़्यादा पहना जाता है। इसमें आप चाहें तो थोड़ा रिच रेड कलर भी चुन सकती हैं। इन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आप कई तरह के गोल्ड कलर ब्रेसलेट डिज़ाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको कुंदन विद स्नेक, पोल्की और भी कई डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। आप चाहें तो हैवी लुक के लिए चूड़ियों के साथ लटकती चूड़ियाँ भी पहन सकती हैं।

Leave a Comment