Actress Style: Karina Kapoor की बनारसी साड़ी का लुक देख बूढ़े भी हो जायेगे जवान,एक्ट्रेसेस के लुक्स आए फैंस को पसंद

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Actress Style: Karina Kapoor की बनारसी साड़ी का लुक देख बूढ़े भी हो जायेगे जवान,एक्ट्रेसेस के लुक्स आए फैंस को पसंद,फैशन के बदलते दौर में हर दिन इन मशहूर हस्तियों के नए-नए लुक सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं। वहीं, हम अक्सर इन मशहूर हस्तियों को अपने शरीर पर मॉडिफाई करवा सकते हैं। पिछले हफ्ते एक के बाद एक अभिनेत्रियों के लुक रिलीज हुए और सोशल नेटवर्क पर फैंस ने उनकी तारीफ की।

तो आइए देखते हैं कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर कौन-कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ट्रेंड कर रहे थे और आप उन्हें कैसे रिक्रिएट कर सकते हैं- अनन्या पांडे साड़ी ड्रेस अपनी सुपर सक्सेसफुल वेब सीरीज कॉल मी बे के बाद से एक्ट्रेस चर्चा में हैं। वहीं, अनन्या पांडे ने इवेंट के लिए खूबसूरत बॉडीकॉन लुक में अपनी साड़ी को गाउन में लपेटा।

Actress Style: Karina Kapoor की बनारसी साड़ी का लुक देख बूढ़े भी हो जायेगे जवान,एक्ट्रेसेस के लुक्स आए फैंस को पसंद

इतने खूबसूरत अवतार में अनन्या का लुक काफी रॉयल लग रहा है। आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि फिश कट लहंगे के साथ भी ऐसा लुक पा सकती हैं। इस साड़ी ड्रेस को डिजाइनर रितु कुमार ने डिजाइन किया है। करीना कपूर खान करीना कपूर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना कपूर को कई जगहों पर स्पॉट किया गया है।

इवेंट में एक्ट्रेस ने डिजाइनर अमित अग्रवाल की प्लीट्स और कलीदार वाली यह खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी। अगर आप भी ऐसी साड़ी ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अपनी मां की पुरानी राखी साड़ी का इस्तेमाल करके इसे तैयार कर सकती हैं।

घंटो में कर देगा आपको लकड़ी जैसा पतला होना चाहते हैं तो डाइट या जिम से ज्यादा जरूरी हैं ये चीजें

हिना खान शादी के रैंप पर चलने के बाद एक्ट्रेस एक और अवॉर्ड शो में नजर आईं। इस इवेंट के लिए हिना ने बेहद खूबसूरत पर्पल पिंक और गोल्ड वर्क वाला सलवार सूट पहना था। इस सूट पर कश्मीरी वर्क किया गया है। इसे डिजाइनर तुलपलव ने तैयार किया था। आपको मार्केट में इस तरह के हैवी वर्क वाले रेडीमेड सलवार-कमीज भी मिल जाएंगे।

Leave a Comment