Abhishekh और Nimrat का वायरल वीडियो का सच? क्यों निम्रत ने कहा…

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Abhishekh और Nimrat का वायरल वीडियो का सच? क्यों निम्रत ने कहा…,ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें एक बार फिर से गरमा गई हैं। इसी बीच एक नाम जो सुर्खियों में है, वो है बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर का। जी हां, निम्रत कौर का नाम अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि निम्रत कौर की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या की शादीशुदा जिंदगी में समस्याएं शुरू हो गई हैं। इसी दौरान शादी को लेकर निम्रत कौर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

निम्रत ने एक इंटरव्यू में अभिषेक के सामने कहा था कि शादियां ज्यादा लंबी नहीं चलतीं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ये घटना उस समय की है जब फिल्म दसवीं का प्रमोशन चल रहा था। यह फिल्म साल 2022 में आई थी। अभिषेक और निम्रत, फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान अभिषेक ने एंकर से पूछा कि वह कितने सालों से बॉलीवुड हंगामा के साथ जुड़े हुए हैं, जिसके जवाब में एंकर ने कहा 15 साल। इसके बाद एंकर और अभिषेक ने “टचवुड” कहा, तभी निम्रत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “शादियां इतनी लंबी नहीं चलतीं” और हंसने लगीं।

Abhishekh और Nimrat का वायरल वीडियो का सच? क्यों निम्रत ने कहा…

इस दौरान अभिषेक बच्चन ने मजाक में उनका धन्यवाद किया और दोनों हंसने लगे। बता दें कि निम्रत ने यह बात बहुत ही मजाकिया अंदाज में कही थी। अब लोग इसे अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों से जोड़कर निम्रत कौर को ट्रोल कर रहे हैं।

Skin Care: झट से आएगा निखार ही निखार जानिए वजह

अभिषेक ने ऐश्वर्या को बताया सपोर्टिव पत्नी

अभिषेक बच्चन ने इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या की काफी तारीफ की। उन्होंने ऐश्वर्या को एक बहुत ही सपोर्टिव पत्नी कहा। अभिषेक ने कहा, “मेरी पत्नी ऐश्वर्या हमेशा मेरे लिए एक इमोशनल सपोर्ट रही हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐश्वर्या जैसी पत्नी मिली।” बता दें कि साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने शादी की थी और साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से…

Leave a Comment