Bigg Boss 18 : इसने सोशल मीडिया पर लगाई इस एक्स कंटेस्टेंट की क्लास

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Bigg Boss 18 : इसने सोशल मीडिया पर लगाई इस एक्स कंटेस्टेंट की क्लास,बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच में धीरे-धीरे झगड़े, दोस्ती-प्रेम और कई विवाद बढ़ते जा रहे हैं। इन दिनों शो में पूरा ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला के तामझाम को विवियन डीसेना में देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ईशा-अविनाश के बीच नजदीकियां भी बढ़ती दिख रही हैं।

ईशा, ऐलिस और अविनाश की दोस्ती भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में एक एपिसोड में घर में काफी बहस हुई। इसके बाद ऐलिस की तबियत बिगड़ गई और उन्हें पैनिक अटैक आया। फिर उन्हें मेडिकल रूम ले जाना पड़ा। कुछ समय बाद वो सामान्य हो गईं।

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स अक्सर घर के अंदर की घटनाओं और कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय देते हैं। इसी बीच, मणु पंजाबी ने ऐलिस के पैनिक अटैक का मजाक उड़ाया, जिस पर ऐलिस के बॉयफ्रेंड कंवर ने उनका जमकर विरोध किया। आइए जानते हैं पूरा मामला…

कंवर ढिल्लों ने मणु पंजाबी को ऐलिस के पैनिक अटैक का मजाक उड़ाने पर फटकार लगाई

मणु पंजाबी ने ऐलिस के पैनिक अटैक का मजाक उड़ाते हुए इसे फुटेज के लिए किया गया ड्रामा कहा। इसके बाद, ऐलिस के बॉयफ्रेंड कंवर ने मणु को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा, “मणु पंजाबी, तुम्हें इस पर मजाक उड़ाने पर शर्म आनी चाहिए… कंटेंट के नाम पर कुछ नहीं है… क्या तुम उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानते हो? क्या तुम पैनिक अटैक के बारे में कुछ जानते हो? थोड़ा पढ़ाई करो भाई…” कंवर ने मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया और लोगों से इस पर समझने का आग्रह किया।

Bigg Boss 18 : इसने सोशल मीडिया पर लगाई इस एक्स कंटेस्टेंट की क्लास

ऐलिस से माफी मांगने को कहा

कंवर ने इसके बाद लगातार स्टोरीज़ पोस्ट की हैं और ऐलिस का समर्थन किया है। उन्होंने एक स्टोरी में लिखा कि मणु को ऐलिस से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और ऐसे लोगों की वजह से हमारे देश में लोग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बात करने से डरते हैं। एक स्टोरी में उन्होंने ये भी बताया कि मणु ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Karwa Chauth Payal Designs: पैरो से नहीं हटेगी एक की भी नजर करवा चौथ के दिन

ऐलिस-कंवर का रिश्ता लंबे समय से

आपको बता दें कि टीवी के प्रसिद्ध कपल कंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक काफी समय से एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों की मुलाकात एक टीवी सीरियल के सेट पर हुई थी और तब से वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Leave a Comment