Karwa Chauth Suit Fashion: शाडी को छोड़ो और इस गजब की फैंसी सलवार-सूट को पकड़ो, देखें खूबसूरत डिजाइंस,हम ऑफिस लुक के साथ-साथ पार्टी वियर के लिए भी सलवार सूट रखते हैं। इसमें आपको डिजाइन से लेकर पैटर्न मेकिंग तक का बहुत बड़ा कलेक्शन देखने को मिलेगा। आप अपनी बॉडी शेप के हिसाब से इसका डिजाइन चुन सकती हैं।
त्योहारों की बात करें तो करवा चौथ आता है। इस मौके पर आप सलवार सूट पहन सकती हैं। तो चलिए करवा चौथ के कुछ खास डिजाइन देखते हैं जिन्हें आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं। हम आपको इन साड़ियों को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स भी बताते हैं-
पाकिस्तानी स्टाइल घेरदार सूट
पाकिस्तान घेरदार में आपको कई तरह के लॉन्ग सलवार सूट देखने को मिलेंगे। पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरदार में हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले फैंसी सलवार सूट के बेहतरीन डिजाइन का बहुत बड़ा कलेक्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको सोबर लुक में कई पाकिस्तानी चिकनकारी सलवार सूट देखने को मिलेंगे।
Karwa Chauth Suit Fashion: शाडी को छोड़ो और इस गजब की फैंसी सलवार-सूट को पकड़ो, देखें खूबसूरत डिजाइंस
कलीदार डिजाइन घेर वाला सूट
अनारकली के अलावा आपको कलीदार में नायर कट और आलिया कट में कई सलवार सूट मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको कई गोटा-पट्टी लेस डिजाइन के कॉस्ट्यूम मिल जाएंगे। आप इन सूट के साथ चूड़ीदार पायजामा पहन सकती हैं। गोल्ड झुमकी और बालों में बन और गजरा आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगा।
मोहरी डिज़ाइन वाले घेरदार सूट
आजकल, आपको मार्केट में घेरदार डिज़ाइनर सूट की एक विस्तृत रेंज मिल जाएगी। इन सूट में आपको घेरदार, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में ज़्यादातर डिज़ाइन वाले सलवार सूट मिलेंगे। साथ ही, आपको दुपट्टे में कई तरह के लेस वर्क और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे भी मिलेंगे।