Sui Dhaga Earrings: बड़ी बड़ी पार्टी और छोटे छोटे फंक्शन हर कही पहनें जा सकते हैं सुई-धागे वाले डिजाइन के ये इयररिंग्स

By naaribeauty01@gmail.com

Published on:

Follow Us

Sui Dhaga Earrings: बड़ी बड़ी पार्टी और छोटे छोटे फंक्शन हर कही पहनें जा सकते हैं सुई-धागे वाले डिजाइन के ये इयररिंग्स,फैशन के बदलते दौर में कुछ पैटर्न आज भी सदाबहार के तौर पर पसंद किए जाते हैं। इसी तरह, सुई धागा पैटर्न हमेशा पसंद किए जाते हैं। रोज़ाना पहनने और पार्टियों के लिए, आपको सोने, चांदी, हीरे और नकली फिनिश में कई वैरायटी देखने को मिलेंगी।

इन इयररिंग्स में आपको कई झुमकी डिज़ाइन भी देखने को मिलेंगी। तो चलिए सुई धागा इयररिंग्स के खूबसूरत डिज़ाइन पर एक नज़र डालते हैं। हम इन गोल्ड इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स भी शेयर करते हैं –

सुई चेन वाली डिज़ाइनर इयररिंग्स

अगर आप वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न या एथनिक लुक में अपने कानों में सुई धागा पहनना चाहती हैं, तो आप अपने लिए इस तरह की चेन वाली डिज़ाइनर इयररिंग्स चुन सकती हैं। इस तरह की डिज़ाइन किसी भी तरह के चेहरे के आकार को एक बेहतरीन लुक देने का काम करती है।

सुई धागे पर डिज़ाइनर झुमकी इयररिंग्स

झुमकी इयररिंग्स हम सभी के चेहरे को बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती हैं। इसमें आपको कई डिज़ाइन और साइज़ मिल जाएँगे। पार्टी लुक के लिए इस तरह की इयररिंग्स में झुमकी डबल इयररिंग्स चुनने की कोशिश करें।

Sui Dhaga Earrings: बड़ी बड़ी पार्टी और छोटे छोटे फंक्शन हर कही पहनें जा सकते हैं सुई-धागे वाले डिजाइन के ये इयररिंग्स

फ्लोरल पैटर्न वाली स्टड इयररिंग्स

फ्लोरल डिज़ाइन में आपको सिंपल फूल और पत्तियों के अलावा कमल के डिज़ाइन में सुई के साथ कई तरह की इयररिंग्स भी मिलेंगी। इसमें आपको सूक्ष्म रंग वेरिएंट और मोतियों के साथ मिनिमलिस्ट दिखने वाले डिज़ाइन भी मिलेंगे।

Beauty Tips In Hindi: चाहते हो विदेशी लड़कियों जैसी चेहरे पर चमक तो अपनाये यह जादुई 15 उपाय

स्फटिक डिज़ाइन वाली स्टड इयररिंग्स

स्टोन के लिए कई कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन इसमें आपको ज़्यादातर ग्रीन और रेड या मैरून स्टोन वाले डिज़ाइन मिलेंगे। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन और सिंपल डिज़ाइन को आप किसी भी रंग के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। सिंथेटिक्स में आपको हैवी से लेकर लाइट तक के डिज़ाइन मिल सकते हैं।

Leave a Comment