Blouse Sleeves Designs: बहु और बेटी दोनों पर लाजवाब लगेगी यह पतली बाजू पर स्लीव्स की ये डिजाइंस, ब्लाउज भी लगेगा ग्रेसफुल,साड़ी को बेहतरीन दिखाने के लिए ब्लाउज़ की भूमिका हमेशा अहम होती है और इसलिए ब्लाउज़ का डिज़ाइन चुनना भी काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है. ब्लाउज़ की नेकलाइन और कट के साथ-साथ इसकी स्लीव्स पर भी ध्यान देना बहुत ज़रूरी है.
ख़ास तौर पर अगर आपकी बाहें पतली हैं, तो सही स्लीव चुनना और भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपकी बाहें भी पतली हैं और आप भी अपने ब्लाउज़ को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको बेहद आकर्षक स्लीव डिज़ाइन के ऑप्शन दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लाउज़ पर भी ट्राई कर सकती हैं.
तो चलिए बात करते हैं कि आपको अपने ब्लाउज़ पर किस तरह की स्लीव रखनी चाहिए, ताकि यह एलिगेंट लगे. चोली की स्लीव पैटर्न 1. मेश स्लीव डिज़ाइन मेश स्लीव बहुत खूबसूरत और हल्की होती हैं. अगर आपके ब्लाउज़ की नेकलाइन या चोली बहुत ज़्यादा है, तो आपको ब्लाउज़ की स्लीव्स नेट से बनवानी चाहिए. आपको कई तरह की नेट मिल जाएँगी और इससे आपके ब्लाउज़ को एथनिक और मॉडर्न लुक मिलेगा.
आप अपने ब्लाउज़ के रंग में नेट स्लीव बनवा सकती हैं. आप मेश से बनी फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं. इसके अलावा, आप थ्री-क्वार्टर और मेश पैनल के लिए स्लीव बनवा सकती हैं। आप मेश को दूसरे कपड़ों के साथ भी जोड़ सकती हैं। मेश स्लीव वाले ब्लाउज़ के लिए नेकलाइन का चुनाव बहुत ज़रूरी है। आप वी-नेक के साथ हाई लुक ऐड कर सकती हैं, जबकि सिंपल राउंड नेकलाइन आपको क्लासिक लुक देती है। अगर आप सेक्सी और आकर्षक लुक चाहती हैं, तो आप प्लंजिंग नेकलाइन भी बनवा सकती हैं।
स्लीव वाला मॉडर्न ब्लाउज़
- मोटी एम्ब्रॉयडरी स्लीव
बड़ी एम्ब्रॉयडरी वाली स्लीव आपके ब्लाउज़ में लग्जरी जोड़ती हैं। यह डिज़ाइन अलग-अलग तरह की हो सकती है, आप पूरी स्लीव पर फैंसी एम्ब्रॉयडरी करवा सकती हैं या फिर कुछ हिस्सों पर ही एम्ब्रॉयडरी करवाकर ब्लाउज़ को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। बोल्ड एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ के लिए नेकलाइन का चुनाव सोच-समझकर करें। आप हॉल्टर नेकलाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपके कंधे अलग दिखेंगे। साथ ही, आप वी-नेकलाइन या स्वीटहार्ट नेकलाइन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
एलिगेंट स्लीव डिज़ाइन
- गोटा पट्टी वर्क स्लीव डिज़ाइन
गोटा पट्टी वर्क स्लीव की एक अलग ही चमक होती है। ब्लाउज़ की स्लीव्स पर कई डिज़ाइन में गोटा पट्टी बनाई जा सकती है। इसके लिए आप पूरी बाँहों पर गोटा वर्क कर सकती हैं। इसके लिए गोटा का पतला और हल्का वर्ज़न चुनें। इसके अलावा, आप सिर्फ़ स्लीव्स के हेम पर ही काम कर सकती हैं। गोटा पट्टी ब्लाउज़ के लिए क्लासिक लुक के लिए नेकलाइन को कम रखें। इसके लिए आपको सर्विस नेकलाइन, नॉट नेकलाइन या फ्लोरल ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाना चाहिए।
Blouse Sleeves Designs: बहु और बेटी दोनों पर लाजवाब लगेगी यह पतली बाजू पर स्लीव्स की ये डिजाइंस, ब्लाउज भी लगेगा ग्रेसफुल
स्लिम फिगर के लिए स्लीव कट
- कोल्ड शोल्डर स्लीव डिज़ाइन
कूल स्लीव डिज़ाइन आपको कूल और ट्रेंडी लुक देता है। इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं: फुल कोल्ड स्लीव्स पूरी स्लीव पर कट की जाती हैं और कंधे खुले रहते हैं। हाफ कोल्ड शोल्डर स्लीव्स में आधी स्लीव्स खुली रहती हैं। इसमें आपको कट आउट कूल स्लीव्स भी मिलती हैं। इस तरह के स्लीव डिज़ाइन में आप वी-नेकलाइन, प्लंजिंग नेकलाइन और क्रिस-क्रॉस नेकलाइन बनाकर ब्लाउज़ में फैंसी टच जोड़ सकती हैं।
पतली भुजाओं के लिए स्लीव्स
- पफी स्लीव्स डिज़ाइन
रुच्ड स्लीव्स में एक खास तरह की शान होती है। आप फुल या हाफ स्लीव्स के साथ पफ बनवा सकती हैं। इसके अलावा, आप अपने ब्लाउज में टाईड पफ डिज़ाइन भी बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन, स्क्वायर नेकलाइन और राउंड नेकलाइन बहुत अच्छी लगती है। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Anjali Arora Wedding: 24 की उम्र में ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा ने रचाई शादी! खुद बताई सच्चाई
पतली भुजाओं के लिए सही ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन चुनने से आप न केवल खूबसूरत दिखेंगी बल्कि आपको एलिगेंट लुक भी मिलेगा। नेट, हैवी एम्ब्रॉयडरी, गोटा पट्टी, कोल्ड शोल्डर और रफल्ड स्लीव्स में से चुनें, हर डिज़ाइन आपको एक अलग और खास लुक देगा। अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने वाली नेकलाइन चुनना भी बहुत ज़रूरी है। अपनी पसंद के हिसाब से सही डिज़ाइन चुनें और अपनी खूबसूरती को उभारें।