Khatron Ke Khiladi 14 Winner: Show खत्म होने से पहले ही लीक हुआ विनर का नाम? जानें सारी अपडेट्स,खतरों के खिलाड़ी 14 आखिरकार इस हफ्ते अपने अंजाम तक पहुंच ही जाएगा। इस वीकेंड शो का फिनाले है और इस सीजन का विनर फैंस के सामने होगा। इस बार शो ने ऑन एयर होने से पहले ही आसिम और अभिषेक को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। इतने हफ्तों के लंबे सफर के बाद अब शो अपने फिनाले में पहुंच गया है। पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में निमृत कौर अहलूवालिया और सुमन चक्रवर्ती के बाहर होने के बाद शो ने टॉप 5 में जगह बनाई थी। अब इस वीकेंड धमाकेदार फिनाले होगा।
फिनाले में जिगरा की स्टार कास्ट नजर आएगी। साथ ही काफी ट्विस्ट और धमाके भी देखने को मिलेंगे। हालांकि शो का फिनाले अभी बाकी है। हालांकि फाइनल से पहले ही सोशल मीडिया पर विनर का नाम सामने आ गया। आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन का विनर किसे कहा जाता है और फिनाले से जुड़ी सारी अपडेट्स। खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर के लिए ये दो नाम आएंगे सामने
Khatron Ke Khiladi 14 Winner: Show खत्म होने से पहले ही लीक हुआ विनर का नाम? जानें सारी अपडेट्स
खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ गया था। सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई सोशल मीडिया पोस्ट और फैन साइट्स करणवीर मेहरा को शो का विनर बता रहे हैं। वहीं, कुछ पोस्ट में गश्मीर महाजनी की जीत की खबर भी सामने आ रही है। बिग बॉस के फैन पेज का कहना है कि इस सीजन में करणवीर मेहरा ने जीत हासिल कर ली है। बताया जा रहा है कि आखिरी स्टंट गश्मीर महाजनी और करणवीर मेहरा के बीच था और करणवीर ने स्टंट जीत लिया। हालांकि, विनर की आधिकारिक घोषणा के लिए हमें फाइनल तक इंतजार करना होगा।
शानदार रहा करणवीर मेहरा का सफर
अगर करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बनते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी क्योंकि पूरे सीजन में उनका सफर शानदार रहा है। वह फाइनल का टिकट जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके अलावा शो के बाकी सभी सदस्य उन्हें अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर मानते हैं क्योंकि वह हर स्टंट बखूबी करते हैं।
खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 5 में हैं ये सदस्य
खतरों के खिलाड़ी 14 का पिछले हफ़्ते सेमीफ़ाइनल हुआ था। उसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती ने शो छोड़ दिया और शो टॉप 5 में आ गया। शो में अभी अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ हैं। शो के खिताब के लिए आखिरी जंग इन पांचों के बीच होगी