होल डिजाइन वाले ये ब्लाउज साड़ी लुक को बनाएंगे खास, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
आमतौर पर आजकल हम सिलवाने से ज्यादा ब्लाउज के रेडीमेड डिजाइन को खरीदना पसंद करते हैं।
ब्लाउज में आजकल की-होल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
सिंपल की-होल के अलावा आप ब्लाउज के बैक के लिए इस तरह की वॉटर ड्राप वाले डिजाइन की नेकलाइन बनवा सकती हैं।
इस तरह की नेक लाइन को आप अपने हिसाब से डीप भी करवा सकती हैं।
इस तरह की खूबसूरत डिजाइन की ब्लाउज को आप बैक के आलावा फ्रंट में भी बनवा सकती हैं।
फ्रंट के अलावा बैक के लिए की-होल डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्टाइलिश डबल की-होल नेक ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं।
आप चाहे तो की-होल की शेप को हार्ट, स्क्वायर या अपने मनपसंद शेप में बना सकती हैं।
मॉडर्न स्टाइल का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह के स्लीवलेस टर्टल नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए आप बैक में या साइड में चेन लगवा सकते हैं