Teej Special Green Jhumki: साड़ी से लेकर सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे ग्रीन कलर की झुमकी के ये नए डिजाइंस
अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नई से नई चीजों को स्टाइल करना पसंद करते हैं
ये सभी चीजें तीज-त्योहार के मौके पर ज्यादा नजर आने लगती हैं। सावन शुरू हो चुका और आज हरियाली तीज है
इस मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है।
इन दिनों कुंदन झुमकी का काफी क्रेज है.कुंदन झमकी से आपके लुक में चार चांद लग जाते है.
आप कुंदन झुमकी को सूट या साड़ी दोनों के साथ ही ट्राईं कर सकती हैं.
आप प्लेन कुंदन की जगह कुंदन वर्क वाले ट्राईं करें. इसके साथ ही आप नेकलेस पहनना अवॉइड करें
अगर आप ग्रीन के साथ ग्रीन ट्राईं नहीं करना चाहती है, तो आप ग्रीन के साथ थोड़ा पिंक मिक्स कर सकती हैं.
इसको आप सूट के साथ ट्राईं कर सकती हैं. यह झुमकी लंबे और गोल चेहरे पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इसमें अगर आप पर्ल डिजाइन ट्राईं करेंगी, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी